नई दिल्ली, नगर संवाददाता: पूर्व निगम पार्षद राज कुमार बल्लन नें आज मंडी समिति में निर्विचित होने के बाद गाजीपुर फल तथा सब्जी मंडी में चेयरमैन का पदभार धूम-धाम से संभाला। आम आदमी पार्टी की ओर से केजरीवाल सरकार मे राजकुमार बल्लन को दिल्ली सरकार में शाहदरा गाजीपुर फल व सब्जी मंडी समिति चेयरमैन बनाया गया है। गाजीपुर सब्जी मंडी मे राजकुमार बल्लन का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम मे कुलदीप कुमार कोंडली विधायक, श्रीदत्त शर्मा घौण्डा पूर्व विधायक, कर्नाटक के सह प्रभारी रोमी भाटी, चेयरमैन सोनू सिसोदिया, पूर्व ओबीसी चेयरमैन हरिओम डेढा, निगम पार्षद मनोज त्यागी, रेखा त्यागी, संजय चौधरी, भगवत मास्टर, रामकुमार बल्लन, बिजेन्द्र प्रधान,अरुण तोमर,रंजीत नागर,अनिल झा,दिव्या चतुर्वेदी,मदन लाल,मीनाक्षी चौधरी , चौधरी बलराज, चौधरी सुग्रीव, प्रेमपाल ठाकुर, प्रवेश चौधरी और गांव चौबीसा के सभी गणमान्य लोग और पार्टी के कार्यकर्ताओ ने मिलकर राजकुमार बल्लन का भव्य स्वागत किया और शुभकामनाए दी। इस मौके पर राज कुमार बल्लन नें आम आदमी पार्टी नेत्रत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा वे उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेगें।