60 ग्राम स्मैक सहित महिला को गिरफ्तार

News Publisher  

यमुनानगर, नगर संवाददाता: एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम ने रेड मारकर पुराना हमीदा के खडडा कालोनी में रहने वाली 50 वर्षीय नसरीन नाम की महिला को 60 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

बरामद स्मैक की कीमत करीब ढाई लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि नसरीन का दामाद अल्लाह बंदा उसे स्मैक सप्लाई करता है। बंदा के ग्राहक ही नसरीन से स्मैक खरीदते हैं।पुलिस के पास सूचना थी कि सास और दामाद नशीला पदार्थ बेचने का काम करते हैं। इस पर सैल इंचार्ज इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह ने टीम का गठन किया। टीम ने सूचना के मुताबिक रेड की और नसरीन को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि 28 वर्षीय अल्लाह बंदा पूर्व में भी नशा तस्करी करता रहा है। वर्ष 2020 में एंटी नारकोटिक्स सैल ने उसे 1 सौ ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा था। अब इतनी बड़ी खेप के साथ महिला पकड़ी गई है । हालांकि एंटी नारकोटिक्स सैल, जठलाना व सढौरा थाना में कई महिलाओं को स्मैक के साथ पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है।