समस्याओं को लेकर सीटू करेगा विरोध प्रदर्शन

News Publisher  

नोएडा, नगर संवाददाता: मजदूरों की वेतन बढ़ोतरी सहित कई मांगों को लेकर गुरुवार को मजदूर संगठन विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान मजदूर बस्तियों और कॉलोनियों में बिजली, पानी, सीवर, सड़क एवं अन्य मूलभूत समस्याओं के निस्तारण की मांग करते हुए जगह-जगह प्रदर्शन किया जाएगा।

सीटू के जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने रेहड़ी पटरी वालों और मजदूरों को हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि हड़ताल को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पूरे जनपद में जगह-जगह जूलूस निकालकर प्रदर्शन होगा। इन दौरान पूरे जनपद में नुक्कड़ सभाएं भी होंगी। ग्रेटर नोएडा में कलेक्ट्रेट कार्यालय और नोएडा सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान शासन को ज्ञापन भी दिया जाएगा।