आरडब्ल्यूए अध्यक्ष से अभद्रता का आरोप

News Publisher  

नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर-52 अरावली अपार्टमेंट के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष को रेजिडेंट द्वारा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि उसने अभद्रता भी की गई। इस संबंध में अध्यक्ष ने सेक्टर-24 थाने में शिकायत दी है। हालांकि, दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद बताया जा रहा है। पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है।

पुलिस को दी शिकायत में ओपी यादव ने बताया कि वह सेक्टर-52 अरावली अपार्टमेंट की आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष हैं। उन्होंने अपार्टमेंट के मुख्य द्वार पर मंगलवार को स्वागत बैनर में खुद और कार्यकारिणी सदस्यों की फोटो लगाई थी। आरोप है कि शाम करीब पौने छह बजे अपार्टमेंट में रहने वाला व्यक्ति आया और बैनर को लेकर झगड़ा करने लगा। साथ ही, उसने गाली गलौच और अभद्रता की। यादव का कहना है कि गाली गलौच करने वाला व्यक्ति आपराधिक किस्म का है। इससे पहले भी वह जानलेवा हमला कर चुका है। उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।