गुरुग्राम, नगर संवाददाता: बुधवार को राज यादव ने गुरुग्राम जिला खेल अधिकारी (डीएसओ) का पदभार संभाल लिया। नेहरू स्टेडियम में पहुंचने पर खेल विभाग के खेल प्रशिक्षकों व अन्य स्टाफ ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर राज ने कहा कि वह खिलाड़ियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए काम करेंगी। उन्होंने कहा कि पहले भी कई खेल सुविधाओं को खिलाड़ियों को उपलब्ध कराया गया है। सरकार की नीति है कि हर खिलाड़ी तक सुविधा पहुंचनी चाहिए और उसी नीति पर काम करना है। मंगलवार को उनका तबादला गुरुग्राम हुआ था। इससे पहले वह पानीपत में जिला खेल अधिकारी थीं।
इस मौके पर सेवानिवृत प्राचार्य राघवेंद्र यादव, डा. विजय सिंह, नरेंद्र सिंह राणा और खेल प्रशिक्षक अशोक कुमार, कुलवंत सिंह, अशोक दुआ, रामनिवास, आलिया खान, मीनाक्षी सैनी, संदीप कुमार, सुनील नडानिया, ललीत कुमार, भगवत कुमार, जरनैल सिंह, आरती सोलंकी,उपाधीक्षक रेनुका,मीनाक्षी वर्मा व अन्य प्रशिक्षक -स्टाफ भी उपस्थित थे।
राज यादव ने संभाला डीएसओ का पदभार
News Publisher