गुरुग्राम, नगर संवाददाता: एमएसएमई केंद्र, गुरुग्राम के ज्वाइंट डायरेक्टर दिग्विजय सिंह ने कहा कि कोविड-19 को हराने के लिए टीकाकरण एक सशक्त माध्यम है। ऐसे में हर औद्योगिक कामगार का टीकाकरण जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना को हराने के लिए टीकाकरण के साथ-साथ कोविड-19 से संबंधित प्रोटोकाल का भी सतर्कता के साथ पालन करें। अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है ऐसे में सभी को मास्क और दो गज की दूरी को बनाए रखना आवश्यक है।
दिग्विजय सिंह ने यह बातें फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री, अपोलो हास्पिटल और एसीटी के संयुक्त मेगा टीकाकरण शिविर के दौरान कही। वह यहां मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। यह शिविर सेक्टर-37 स्थित प्लाट नंबर-383 में लगाया गया। उन्होंने फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री की सराहना करते हुए कहा कि वह औद्योगिक कामगारों के हित के लिए लगातार बेहतर काम कर रही है।
फेडरेशन के प्रदेश महासचिव दीपक मैनी ने कहा कि अभी तक फेडरेशन द्वारा सेक्टर-37 में लगभग 20 हजार औद्योगिक कामगारों को कोरोनारोधी टीका लगवाया जा चुका है। फेडरेशन के गुरुग्राम, महासचिव डा. एसपी अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को लगे कोरोनारोधी शिविर में लगभग 24 कंपनियों के 863 कामगारों को टीका लगाया गया। इस अवसर पर फेडरेशन के अध्यक्ष पीके जैन, उपाध्यक्ष रविन जैन, संयुक्त सचिव सौरभ जुनेजा, कोषाध्यक्ष डीपी गौड़, अमन गुप्ता, डा. केके अग्रवाल, फेडरेशन के लेबर ला कंसल्टेंट आरएल शर्मा और नवनीत गोयल उपस्थित रहे। दस हजार लोगों ने लगवाए कोरोनारोधी टीके
जागरण संवाददाता, गुरुग्रामः स्वास्थ्य विभाग टीम ने बुधवार को 10024 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए। 154 केंद्रों पर अभियान चलाया गया था। जिसमें 2559 को पहला और 7465 लोगों को दूसरा टीका लगाया गया। टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी तथा उप सिविल सर्जन डा. एमपी सिंह का कहना है कि जिले में अभी तक 37,23,145 टीके लगाए जा चुके हैं।