गुरुग्राम, हरियाणा, नगर संवाददाता: शुक्रवार को एसजीटी विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को रोजगार के बेहतर अवसर और प्लेसमेंट मिलने से पहले बुनियादी बातों की जानकारी देने के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। रूबिकान और बार्कलेज संगठनों के सहयोग के आयोजित कार्यशाला ‘कनेक्ट विद वर्क’ में विश्वविद्यालय के नान-मेडिकल छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में इंजीनियरिग, मैनेजमेंट, विज्ञान, फैशन, फार्मेसी, होटल प्रबंधन, जनसंचार के विभागीय सदस्यों ने भी भाग लिया।
कई विशेषज्ञों और प्रशिक्षकों ने कार्यशाला के दौरान फ्रेशर्स के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बात की। इसके अलावा उन्होंने संगठनात्मक संरचना, सार्वजनिक भाषण, प्रस्तुति कौशल, ई-मेल शिष्टाचार, सौंदर्यबोध, समूह चर्चा और व्यक्तिगत इंटरव्यू के बारे में भी बताया। इस दौरान विद्यार्थियों को बताया गया कि किसी भी संगठन में बेहतर नौकरी के अवसर और बेहतर प्लेसमेंट मिलने से पहले कुछ बुनियादी बातों की जानकारी होनी चाहिए।