गुरुग्राम, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल: शुक्रवार को स्कूलों में एनएएस (नेशनल अचीवमेंट सर्वे) की परीक्षा आयोजित हुई। निजी और सरकारी स्कूलों में आयोजित हुई इस परीक्षा में गुरुग्राम खंड के 90, पटौदी खंड के 19, फरुखनगर खंड के 13 और सोहना खंड के 19 स्कूलों ने हिस्सा लिया। कुल मिलाकर 141 सरकारी और निजी स्कूलों में यह परीक्षा हुई। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शशि अहलावत ने बताया कि स्कूलों में परीक्षा कक्ष में 30-30 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। सभी स्कूलों में शांतिपूर्ण ढंग से यह परीक्षा हुई।
तीसरी, पांचवीं, आठवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित परीक्षा को दो चरणों में बांटा गया है। तीसरी और पांचवीं कक्षा के लिए यह परीक्षा साढ़े दस बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई और आठवीं तथा दसवीं की परीक्षा सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक हुई। परीक्षा करवाने वाले स्कूलों में निजी स्कूलों की संख्या अधिक रही। हालांकि परीक्षा से पहले सभी स्कूलों से तैयारी करवाई गई थी।