धोखाधडी से खाता खुलवाकर निकलवाये पैसे, आरोपी 11 दिन के रिमाण्ड पर

News Publisher  

सोनीपत, नगर संवाददाता: जिले के थाना शहर पुलिस ने धोखाधडी मामले में दो आरोपियो गिरफतार आरोपी अजरूदीन अंसारी पुत्र ईब्राहिम निवासी बस्तीपुर व संजीव कुमार पुत्र पारूफ रवित निवासी जमातपुर झारखण्ड को गिरफतार किया है।

भारती ने थाना शहर में शिकायत दी थी कि किसी नामपता नामालूम व्यक्तियो ने मेरे अकाउन्ट के समानान्तर अकाउन्ट खोलकर धोखाधडी से 2 लाख 85 हजार रूपये का लोन लेकर मेरे खाते से 22 हजार 973 रूपये की नकदी निकाल ली है।

आरोपियो की खोजबीन करते हुये दो उक्त आरोपियो अजरूदीन अंसारी व संजीव कुमार को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपियो ने पूछताछ बताया कि धोखाधडी से खाता खुलवाकर एटीएम से पैसे निकालते थे उन पैसो को जमताडा झारखण्ड मे अपने साथियो के पास भेजते थे जिसमे एक लाख रूपये निकालने पर एक हजार रूपये कमीशन के रूप मे मिलते थे गिरफतार आरोपियो को न्यायालय में पेशकर 11 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।