पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के अंतर्गत आते थाना सिटी राएकोट में एक शर्मनाक घटना को दर्ज करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार ए.एस.आई हरप्रीत सिंह ने बताया कि गांव तलवंडी राए के रहने वाले गुरनाम सिंह पुत्र बचन सिंह शिकायत दर्ज करवाई है कि उसको उसी के ही अपने लडके हैपी ने साथियों संग मिलकर उसे लूट का शिकार बना डाला। उसने बताया कि बह अपनी गाडी टाटा ऐस में मालेरकोटला से फल इत्यादि लाकर बेचने का कार्य करता है ओर रात्रि को बह अपनी गाडी एक वर्कशाप में खडी कर देता है जिसके अंदर एक गौलक एंव एक कंडा पक्के तौर पर फिक्स किया हुआ है रोजना की तरह उसने कल भी अपनी गाडी वर्कशाप में खडी कर चाय पीने के लिए चला गया जब बापिस आया तो देखा कि मेरा लडका हैपी अपने साथियों मंदीप सिंह एंव हरदीप सिंह के संग मिलकर गाडी में पड़ा गौलक व कंडा उठाकर मोटरसाइकिल नंबरी पीएवी 56,वी,4555पर भाग रहे है मैनें रोकने की काफी कोशिश की परन्तु बह भागने में सफल हो गए। गुरनाम सिंह ने बताया कि गौलक में पचास हजार रुपये उसकी मेहनत के थे जिसके बारें में उसके बेटे को जानकारी थी। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त शिकायत कर्त्ता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 457-380-34-आई पी सी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पुत्र द्वारा साथियों संग मिलकर अपने ही पिता को बनाया लूट का शिकार
News Publisher