अवैध शराब एंव एक्टिवा की बरामद.नसीब चंद

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण केअंतर्गत आते थाना सिधवांवेट की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 145 बोतलें नाजायज शराब व एक एक्टिवा बरामद करने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी देते हुए ए.एस.आई नसीब चंद ने बताया कि बह पुलिस पार्टी सहित बस स्टैंड सदरपुरा मौजूद थे तभी गुप्त सूचना मिली कि बलदेव सिंह पुत्र देसराज निवासी शेरेवाल जोकि शराब बेचने का आदी है बह आज अपनी एक्टिवा नंबर पी.वी 09,ऐ ऐ,7931पर लीलां मेघ सिंह से शेखदौलत लिंक रोड कच्चे रास्ते पर खडा ग्राहकों की इंतजार कर रहा है तभी कारवाई करते हुए उक्त मुखबिर खास के मुताबिक बताए गए स्थान पर छापेमारी कर शराब व एक एक्टिवा बरामद की गई आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। उक्त आरोपी के खिलाफ थाना सिधवांवेट में एक्साइज एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।