पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के एस. एस.पी सरदार राजबचन सिंह संधू पी.पी.एस द्वारा नशों के खिलाफ चल रही मुहिम के अंतर्गत सी.आई.ए स्टाफ के ए.एस.आई सुखदेव सिंह द्वारा सरेआम शराब बेचने के आरोप में दाना मंडी में से एक महिला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जानकारी के अनुसार क्राइम रिपोर्ट में बताया गया कि ए.एस.आई सुखदेव सिंह पुलिस पार्टी सहित शेरपुर चौंक शक्की व्यक्तियों एंव व्हीकलों की चैकिंग संबंधी मौजूद थे तभी गुप्त सूचना मिली कि नेहा उर्फ सैफी पत्नी दविन्द्र सिंह निवासी मुहल्ला जोगियां जगराओं जोकि बाहरली स्टेट की शराब लाकर बेचने आदि है बह आज शमशान घाट शेरपुर रोड के सामने दाना मंडी की दीवार के साथ बैठकर सरेआम शराब बेच रही है। तभी कारवाई करते हुए उक्त मुखबिर खास के अनुसार उक्त आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उससे एक सौ बोतलें शराब मार्का फस्ट चॉयस सेल इन हरियाणा सहित गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट के अंतर्गत थाना सिटी जगराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
सरेआम शराब बेचने के आरोप में महिला गिरफ्तार
News Publisher