सोनीपत, हरियाणा, नगर संवाददाता: जिले के थाना औ़धोगिक क्षेत्र बडी की पुलिस ने 10 घण्टे मे अपरहण के मामले से पर्दा उठाते हुए घटना मे शामिल दो आरोपियों को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी विशाल पुत्र बिजेन्द्र व अमित पुत्र संजय निवासी सनपेडा जिला सोनीपत के रहने वाले है।
प्रबन्धक थाना प्रभारी निरिक्षक देवेन्द्र ने बताया कि सोनीपत निवासी एक व्यक्ति ने थाना औधोगिक क्षेत्र बडी मे शिकायत दी थी कि उसकी लडकी अपनी स्कूटी पर स्कूल मे पढने के लिये गई थी रास्ते मे बैलनो कार मे सवार दो युवको ने अपहरण कर लिया है।
उप पुलिस अधीक्षक गन्नौर जोगेन्द्र सिंह राठी के आरोपियो पकडने के निर्देश पर थाना औधोगिक क्षेत्र बडी पुलिस ने 10 घण्टे के अन्दर ही उक्त आरोपियो विशाल व अमित को घटना मे प्रयुक्त कार सहित धर दबोचा। युवती को सकुशल बरामद करके परिजनों के हवाले किया गया है। गिरफतार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।