भारी मात्रा में शराब सहित आठ पर केस दर्ज चार को किया काबू

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के एस एस पी सरदार राजबचन सिंह संधू पी.पी.एस ने एक प्रैस कान्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि थाना सदर जगराओं के सव.इंस्पेक्टर गुरसेवक ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हरियाणा स्टेट से शराब लाकर बेचने के आरोप में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जबकि मौके से चार आरोपी फरार हो गए।उन्होंने बताया कि गुरसेवक सिंह ने पुलिस पार्टी सहित जगराओं.राएकोट पर टी-प्वांइट गांव अखाडा पर चैकिंग संबंधी मौजूद थे तभी गुप्त सूचना मिली कि सुखराज सिंह अपने साथियों सहित तंग पुल नहर गांव अखाडा से काऊंके कलां एंव कोठे राहलां को जाते रास्ते पर बलविन्द्र सिंह निवासी अखाडा के द्वारा बनाए हुए पशुओं के शेड में मौजूद है जिन्होंने बहां पर हरियाणा से लाकर शराब की पेटीयां रखी हुई है जो आज आपस में बांट कर ग्राहकों को देने के लिए जा रहे हैं तभी तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त मुखबिर खास के अनुसार छापेमारी कर मौके पर से सुखराज सिंह निवासी चुहडचक्क, सुखदेव सिंह निवासी इंदगढ़, गुरदीप सिंह निवासी शेरपुर कलां, एंव रंजीत सिंह निवासी गालिब कलां को गिरफ्तार कर बीस पेटीयां शराब मार्का जुगनी सोफिया हरियाणा, पैंतालीस पेटीयां शराब मार्का फस्ट चॉयस सेल इन हरियाणा सहित गिरफ्तार किया जबकि मौके से केवल सिंह निवासी जस्सोवाल, कुलदीप सिंह निवासी गालिब कलां, परगट सिंह निवासी सीलोआनी एंव नवजोत सिंह निवासी राएकोट फरार हो गए जिनकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ थाना सदर जगराओं में एक्साइज एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।