हरियाणा सरकार ने मुआवजा राशि बढ़ाकर लिया ऐतिहासिक निर्णयः कैप्टन भूपेन्द्र

News Publisher  

हिसार, नगर संवाददाता: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की खराब फसलों की मुआवजा राशि बढ़ाए जाने का स्वागत किया है।
उन्होंने इसे प्रदेश सरकार का बड़ा किसान हितैषी फैसला बताया है।
सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों के हित में बड़ी घोषणा करते हुए फसल खराब होने पर दी जाने वाली मुआवजा राशि बढ़ा दी है जो स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि सरकार के ताजा फैसले के अनुसार 75 प्रतिशत से शत प्रतिशत फसल खराब होने पर दी जाने वाली मुआवजा राशि 12 हजार की बजाय 15 हजार कर दी गई है। इसके अलावा 10 हजार रुपये की मुआवजा राशि को बढ़ाकर 12 हजार 500 रुपये किया गया है वहीं इससे नीचे के स्लैब में भी 25 प्रतिशत की बढ़ौतरी की गई है ताकि किसानों को आर्थिक नुकसान न हो।

कैप्टन भूपेन्द्र ने कहा कि खेती किसानों की आजीविका का साधन है और खेती के सहारे ही देश खाद्यान के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना है। उन्होंने कहा कि कृषि पर ही देश की अर्थव्यवस्था टिकी हुई है और यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार किसान हितों का पूरा ध्यान रख रही है।