मुख्यमंत्री भूतपूर्व सैनिकों से वीसी के माध्यम से किया सीधा संवाद

News Publisher  

फतेहाबाद, नगर संवाददाता: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला के भूतपूर्व सैनिकों और सेवानिवृत कर्मचारियों के साथ सीधा संवाद किया।

उन्होंने सेवानिवृत कर्मचारियों व भूतपूर्व सैनिकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे सरकार के समर्पण पोर्टल के साथ जुड़कर सरकार की योजनाओं को जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाने में मदद करें।

उन्होंने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा करने से आनंद मिलता है और दिल खुश रहता है। उन्होंने कहा कि वैसे भी जरूरतमंदों की मदद करना पुण्यः का कार्य है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों के जीवन उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ जरूरतमंद को मिलना चाहिए, लेकिन कुछ ऐसे लोग होते हैं, जिनको योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पाती, जिससे वे उनसे वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा समर्पण पोर्टल शुरु किया गया है, जिसमें सेवानिवृत कर्मचारी और भूतपूर्व सैनिक इस पोर्टल से जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये सेवानिवृत कर्मचारी और भूतपूर्व सैनिक एक महत्वपूर्ण सेतू का कार्य करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बहुत से व्यक्ति हैं, जिनमें जनसेवा करने की भावना होती है, लेकिन उनको सही प्लेटफोर्म नहीं मिल पाता है। इसके चलते सरकार द्वारा समर्पण पोर्टल लाया गया है। सेवाभाव के लोग इस पोर्टल से जुड़कर समाज सेवा कर सकते हैं। यह अंत्योदय प्रक्रिया में अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का सरल माध्यम साबित होगा। उन्होंने कहा कि समर्पण पोर्टल से योजनाओं के क्रियान्वयन में गति आएगी। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से हरियाणा प्रदेश को आगे बढ़ाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सेवानिवृत कर्मचारी और भूतपूर्व सैनिक सेवा परमो-धर्म की भावना के साथ समर्पण पोर्टल समर्पणडोटहरियाणाडोटजीओवीडोटइन से जुड़े। वीसी में मौजूद भूतपूर्व सैनिकों व सेवानिवृत कर्मचारियों ने उपायुक्त महावीर कौशिक को आश्वस्त किया कि वे समर्पण पोर्टल से जुड़कर सरकार की योजनाओं को जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाने में पूरा सहयोग देंगे। उनको जो भी जिम्मेदार सौंपी जाएगी, उसको पूरी लग्र से पूरा करेंगे। इस अवसर पर सीटीएम अंकिता वर्मा, सेवानिवृत कर्नल सुल्तान सिंह सिहाग, सीएमजीजीए रितेश कॉल, डीआईओ सिकंदर, हरबंस सेठी सहित जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।