यमुनानगर, हरियाणा, नगर संवाददाता:स्पेशल सेल की टीम ने मोबाइल की दुकान में सेंध लगाकर चोरी करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपियों से 22 मोबाइल करीब 10 लाख रूपये कीमत के मोबाइल भी बरामद हुए। आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
सेल के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि खेड़ी लक्खा सिंह के पास चितंग नहर पटरी पर दो युवक घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ हो जिनकी पहचान सिली खुर्द निवासी निखिल व बूबका निवासी गौरव के नाम से हुई। आरोप में पूछताछ में चोरी के 22 मोबाइल चोरी करने के मामले का खुलासा किया जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।