ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों में सुविधाएं नहीं मिलने से लोग परेशान हैं। रविवार को वेदांतम और मेफेयर रेजिडेंसी सोसाइटी के लोगों ने सुविधाओं और फ्लैट की रजिस्ट्री के मुद्दे को लेकर बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित वेदांतम सोसाइटी निवासियों ने मूलभूत सुविधाओं की कमी और रजिस्ट्री के लिए दूसरे दिन प्रदर्शन किया। लोगों ने बताया कि फ्लैट खरीदारों ने बिल्डर की परियोजना में वर्ष 2010 और 2011 में फ्लैट बुक किए थे। बिल्डर ने वर्ष 2018 में कब्जा देना शुरू किया। शुरुआत में सिर्फ 70 रजिस्ट्री कराई गई। इसके बाद बिल्डर ने प्राधिकरण के पैसे जमा नहीं किए। इससे रजिस्ट्री अटक गई। फ्लैटों की रजिस्ट्री के लिए गुहार लगाई जा रही है, लेकिन बिल्डर रजिस्ट्री नहीं कर रहा है। सोसाइटी में जिम, क्लब, स्विंग पुल, फायर सेफ्टी, इंटरकॉम जैसी कोई सुविधा नहीं है। आधी अधूरी सोसाइटी में लोग पूरा मेंटेनेंस चार्ज देकर खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। प्रदर्शन में उमेश सिंह, निशू दत्त शर्मा, अमरेश चन्द्रा, एके शर्मा, कन्हैया वर्मा, सुजीत, कृष्णा राय, गिरिजेश अवस्थी, लोकेश, विक्रम शर्मा, राजीव, साईबल चटर्जी आदि शामिल हुए।
मेफेयर रेजिडेंसी सोसाइटी निवासियों ने सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। निवासियों ने बताया कि सोसाइटी में सुविधा न मिलने से लोग परेशान हैं। सोसाइटी में गंदा पानी जमा है, जिसकी वजह से बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। लोग साफ-सफाई के लिए बिल्डर प्रबंधन से कई बार मांग कर चुके हैं लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।