50 किलो भुक्की चुरा पोस्त व ट्रक सहित किए दो गिरफ्तार-चमकौर सिंह

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के अंतर्गत आते थाना सी.आई.ए स्टाफ द्वारा भुक्की चुरा पोस्त बेचने के आरोप में ट्रक सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।उक्त जानकारी देते हुए सब.इंस्पेक्टर चमकौर सिंह सीआईए स्टाफ जगराओं ने बताया कि एस. आई गुरसेवक सिंह सी.आई.ए स्टाफ जब पुलिस पार्टी सहित बस स्टैंड गांव हेरां मौजूद थे। तभी गुप्त सूचना मिली कि बलजीत सिंह एंव दविन्द्र सिंह जोकि भुक्की चुरा पोस्त बेचने के आदी हैं बह आज मध्यप्रदेश से भुक्की लाकर अपने अशोका लीलैंड ट्रक नंबरी आर.जे.06.जी.ए8492 के जरिए राजोआणा खुर्द से पुल नहर सुधार होते हुए नहर की पटडी-पटडी तुगल जा रहे हैं जिन्हें सूचना के आधार पर संबधित जगह पर नाकेबंदी कर उक्त आरोपीयों को 50 किलो भुक्की सहित गिरफ्तार कर थाना सुधार में एन.डी.पी.एस के अंतर्गत दर्ज मुकदमा दर्ज किया गया।