शराब बेचने के आरोप में कार सहित किया गिरफ्तार-रछपाल सिंह

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस जिला के अंतर्गत आते थाना हठूर की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बाहरी स्टेट की शराब लाकर बेचने के आरोप में कार सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।ए.एस.आई रछपाल सिंह ने बताया कि बह पुलिस पार्टी सहित गांव माणूके मेन चौंक में मौजूद थे तभी गुप्त सूचना मिली कि राम गोपाल पुत्र हरी चंद निवासी भम्मीपुरा जोकि बाहरली स्टेट की शराब लाकर बेचने आदि है बह आज अपनी जैन कार नंबरी पी.वी 10.ऐ.जी.2183 में अखाडा की तरफ से आ रहा है सूचना के आधार पर संबधित जगह पर नाकेबंदी कर उक्त नंबरी कार को रोककर जांच की गई जिसके अंदर से 84 बोतलें शराब मार्का जुगनी हरियाणा बरामद की गई। आरोपी को कार सहित गिरफ्तार कर थाना हठूर में बाहरी स्टेट की शराब लाकर बेचने के आरोप में धारा 61-78(2)-1-14एक्साइज एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।