विजयादशमी पर समाज सेवी धर्मप्रकाश तिवारी ने जनता को दी है हार्दिक शुभकामनाएं

News Publisher  

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, दिब्यान्शु सिंह: भाटपार रानी क्षेत्र के ग्राम सभा टीकमपार के रहने वाले बड़े भैया समाज सेवी धर्मप्रकाश तिवारी जी ने अपने क्षेत्र के सभी जनता जनार्दन को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी और साथ ही सभी पत्रकारों को भी बधाइयां दी।
साथ ही उन्होंने बताया कि इसी तरह प्रत्येक वर्ष अश्विन मास के दशमी तिथि को हम विजयदशमी को दशहरे का पर्व हर्षल्लास के साथ मानते है, ऐ बुराई पर अच्छाई की विजय दो दर्शाता है इसलिए इस पर्व को विजयदशमी कहा जाता है। इस दिन खुद को और समाज के सभी वर्गो को अपने मन के द्वेष, घृणा को दूर करना चाहिए यह पर्व बुराइयों को समाप्त कर अच्छाइयों का संदेश देता है। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि जैसे श्री राम प्रभु ने कि धर्म का स्थापना, अधर्म का नास किया ठीक उसी प्रकार आप सभी अपने मन में छिपी बुराइयों का सर्वनाश करे। इसी प्रकार उन्होंने पुनः अपने समस्त क्षेत्र एवम नगर वाशियो को दशहरे का हार्दिक शुभकामनाएं दी।