कांग्रेसी समर्थकों ने जलालाबाद के विधायक रमिंदर आवला के कर्नाटक के महासचिव इंचार्ज और राष्ट्रीय सचिव बनने पर फिरोजपुर छावनी में किया भव्य स्वागत

News Publisher  

फिरोज़पुर, पंजाब, परेश कुमार: कांग्रेस पार्टी द्वारा जलालाबाद के विधायक रमिंदर आंवला को कर्नाटक के महासचिव इंचार्ज और राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। बूथ एजेंट से अपने सफर का आगाज करने वाले रमिंदर आंवला को पार्टी ने प्रति ईमानदारी, मेहनत, लगन को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय सचिव का ओहदा दिया है। रमिंदर आंवला ने आठ वर्षों तक ज़िला यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद को संभाला और दो सालों के लिए पंजाब यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर कार्य किया है। इनके इसी जज्बे को देखते हुए जलालाबाद की जनता ने अपने हल्के के चुनाव में विजय दिला कर विधायक बनाया है। रमिंदर आंवला से बात करने पर उन्हों ने कहा सब से पहले मैं श्री मति सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, का तह दिल से शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मुझे इस लायक समझा और मुझे इस राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी से नवाजा। उन्होंने कहा की जिस तरह मैंने पहले अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाया है उसी तरह इस राष्ट्रीय स्तर की ज़िम्मेदारी को भी बडी मेहनत और कर्मठता से निभाने का प्रयास करूंगा। फिरोजपुर पहुंचते ही उनके समर्थकों के मन में खुशी की लहर दौड़ गई और रमिंदर आंवला का जनता ने फुलों के हारों से स्वागत किया।