गुवाहाटी, असम, रोहित जैन : जेसीआई गुवाहाटी हुनर ने नया इतिहास लिखते हुए जोन 25 मे पहली बार जेसीआई इंडिया की प्रीमियम ट्रेनिंग ‘जोन ट्रेनर वर्कशॉप’ (जे टी डब्लू एस) का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस ट्रैनिंग कार्यशाला का आयोजन एक अक्टूबर से चार अक्टूबर तक गुवाहाटी के निर्वाना रिसोर्ट में किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि जेसीआई इंडिया की इवीपी जेसी कविता सोनी तथा जोन 25 के अध्यक्ष अंकुर झुनझुनवाला सम्मानिय अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यकर्म का संचालन जोन डॉयरेक्टर ट्रैनिंग जेसी सागर गुप्ता ने किया। इस ट्रैनिंग सेमिनार मै भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश, बिहार, बंगाल और नॉर्थ ईस्ट से आए जेसी मेंबर ने भाग लिया। ट्रेनर के रूप मै कार्यकर्म मै सामिल हुए आंध्र प्रदेश से डॉ रवि कुमार मध्य प्रदेश से रवि प्रकाश गुप्ता और नार्थ ईस्ट से मनीष खातुवाला। इस कार्यशाला में चार दिन की ट्रैनिंग के बाद योग्य वक्ता् को चुनकर जेसीआई के प्रोविजनल ट्रेनर के रुप में सर्टिफिकेट दिया जाता है 29 प्रतिभाशाली प्रतिभागियों ने कार्यशाला में हिस्सा लिया जिसमें 18 प्रतिभागियों को प्रोविजनल ट्रेनर के रुप में नवाजा गया। जेसीआई गुवाहाटी हुनर के अध्यक्ष अमित पाटनी ने कहा की रोहित जैन, राहुल वर्मा, अंकुश जैन, ईशा गंगवाल, मनोज जैन, ज्योति पाटनी तथा जेसी प्रसन्न अग्रवाल के साथ साथ पूरे हुनर टीम ने चार दिन चले इस वर्कशॉप का आयोजन को सफल बनाने मै सहयोग किया जिसके लिए उन्होंने हुनर के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।
जेसीआई गुवाहाटी हुनर ने किया जोन ट्रैनर वर्कशोप का सफल आयोजन
News Publisher