बास्केटबॉल में 35 टीम ने किया प्रदर्शन

News Publisher  

गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता : गोल्फ लिंक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में जगबीर सिंह एकेडमी ने दो दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालक व बालिका वर्ग में हुई प्रतियोगिता के अंडर 19 व अंडर 15 के मुकाबले खेले गए। एकेडमी के संचालक विजय चौधरी व अजय चौधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लड़कों की कुल 20 और लड़कियों की 15 टीमों ने भाग लिया था। कुल 35 टीमों के बीच यह सभी मुकाबले खेले गए। इसके बालिका वर्ग के अंडर 19 में पिवोट एकेडमी ने विजेता का ताज पहना। जबकि अंडर 15 में डीडीबीए की टीम विजेता बनीं। वहीं, बालक वर्ग के अंडर 19 में एक्सपर्टो ने खिताब पर कब्जा जमाया। जबकि अंडर 15 में जेएसएसए टीम विजेता बनी।