गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता : राजनगर स्थित इस्कॉन मंदिर में सोमवार को स्वामी प्रभुपाद का 125वां जन्म दिवस को आनंद उत्सव के रूप में मनाया गया। समारोह के मुख्य वक्ता सुंदर गोपाल प्रभु थे। सुंदर गोपाल प्रभु ने कहा कि वर्तमान में व्यक्ति भय व चिंता से ग्रसित रहता है। इससे वह तनाव में आ जाता है और गलत कदम भी उठा लेता है। मानव जीवन को भय, चिंता व तनाव मुक्त करने के लिए ही स्वामी प्रभुपाद ने हरे कृष्ण हरे राम महामंत्र दिया है। इस मंत्र से मनुष्य सभी प्रकार के कष्टों से मुक्त होता है और उसे जीवन में सच्चा आनंद प्राप्त होता है। इस दौरान कीर्तन व बांसुरी की जुगलबंदी रही, जिस श्रद्धालु देर तक को झूमते रहे। लाइव पेंटिंग ऑफ स्वामी प्रभुपाद के अलावा भरतनाट्यम नृत्य व नाटक का आयोजन किया गया।
इस्कॉन मंदिर में मनाया गया आनंद उत्सव
News Publisher