गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता : वैशाली सेक्टर एक स्थित 41वीं वाहिनी पीएसी में सोमवार को तीन दिवसीय 24वीं अंतरवाहिनी पश्चिमी जोन की जूडो, जिमनास्टिक, वुशू व ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आगाज हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ 41वीं पीएसी सेनानायक आईपीएस भारती सिंह ने किया। पहले दिन वुशू प्रतियोगिता में 9वीं पीएसी बटालियन मुरादाबाद का जलवा रहा। विभिन्न भारवर्ग में वुशू प्रतिस्पर्द्धा के खेले गए 19 मुकाबले में से आठ पर कब्जा किया। 41वीं वाहिनी पीएसी के मीडिया प्रभारी चेतराम मीना ने बताया कि पीएसी पश्चिमी जोन के अंतर्गत 14 वाहिनियों के 424 खिलाड़ी व निर्णायक मंडल के 30 सदस्यों ने प्रतिभाग किया। सोमवार को वुशू प्रतिस्पर्द्धा के 52 किलो भारवर्ग में अतुल कुमार, 56 किलो भारवर्ग में सौरभ कुमार व सुमित कुमार, 60 किलो भारवर्ग में तरुण भाटी व अंकित त्यागी, 65 किलो भारवर्ग में विनय चौधरी व दिव्यांश रघुवंशी, 70 किलो भारवर्ग में मंजीत सिंह व रोहित कसाना, 75 किलो भारवर्ग में सचिन कुमार व सुमित कुमार, 80 किलो भारवर्ग में सुनील फौगाट व अंकुर तेवतिया, 85 किलो भारवर्ग में देवेंद्र कुमार व अमित कुमार, 90 किलो भारवर्ग में शुभम व अमर चौधरी और 90 प्लस किलो भारवर्ग में अजीत कुमार व अक्षय कुमार विजेता रहे। आगामी दो दिन में मुकाबले खेले जाएंगे। इस अवसर पर उपसेनानायक जोगेंद्र लाल, सह सेनानायक अल्का धर्मराज सिंह, सहायक सेनानायक 23वीं वाहिनी देवेंद्र कुमार, चिकित्साधिकारी डा. प्रतिभा चौधरी, प्रवीन कुमार सिंह, अनुज चौधरी, शशि प्रभा, धर्मेंद्र सिंह चौहान, कृष्ण कुमार, सत्यदेव सिंह, राजपाल सिंह, जितेंद्र सिंह आदि रहे।
पहले दिन वुशू प्रतिस्पर्द्धा में 9वीं पीएसी बटालियन का जलवा
News Publisher