ऑक्सीजन संयंत्र को लेकर भाजपा ने हमला बोला

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता : दिल्ली सरकार द्वारा ऑक्सीजन संयंत्रों के उद्घाटन को लेकर प्रदेश भाजपा की ओर से सवाल खड़ा किया गया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पीएम केयर फंड के तहत बने ऑक्सीजन संयंत्रों का एक दिन पहले उद्घाटन करना राजनीतिक शिष्टाचार के विरुद्ध है।
आदेश गुप्ता ने कहा कि सारा देश जानता था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 अक्तूबर को ऋषिकेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन कर पूरे देशभर में पीएम केयर्स फंड से बने 35 संयंत्रों का एक साथ लोकार्पण करेंगे। ऐसे में दिल्ली में इसी फंड के तहत बने 18 संयंत्रों का एक दिन पहले उद्घाटन कर दिल्ली सरकार ने जनता के बीच वाहवाही लूटने का विफल प्रयास किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में 1224 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों के लिए राशि दी है, जिसमें से 1100 स्थापित हो चुके हैं। कोरोना से लड़ाई के लिए जितने कम समय में भारत भर में जो स्वास्थ्य सेवाएं तैयार की हैं, वह प्रधानमंत्री के कार्यक्षमता को दर्शाता है।