बदसलूकी के विरोध पर युवती को चाकू मारा

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता : डाबरी इलाके में बदसलूकी का विरोध करने पर एक युवक ने युवती को बीच सड़क पर चाकू मार दिया। आरोपी ने युवती के दोस्त के सामने ही उस पर दो वार किए। वारदात के बाद युवती का भाई और दोस्त उसे नजदीकी अस्पताल लेकर गए और मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची डाबरी थाना पुलिस ने घायल पीड़ित के बयान पर हत्या के प्रयास की धारा में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता 21 वर्षीय स्वीटी परिवार के साथ मधु विहार इलाके में रहती है। पुलिस को दिए अपने बयान में उसने बताया कि वह 5 अक्टूबर की रात अपने दोस्त नजीम के साथ घर लौट रही थी। इसी दौरान घर के पास सूरज नाम के युवक ने उनका रास्ता रोक लिया और झगड़ा करने लगा। सूरज का कहना था कि युवती ने भीड़ से उसके भाई को पीटवाने की कोशिश की थी। ऐसे में वह उसका बदला लेने के लिए उसकी जान ले लेगा। धमकी देते हुए सूरज ने पीड़िता पर चाकू से हमला कर दो वार किए। इसी दौरान मौके पर मौजूद नजीम ने उसे धक्का देकर चाकू गिरा दिया। मौके पर भीड़ जमा हो गई और पीड़िता का भाई आकाश यादव भी वहां आ गया। बहन को घायल अवस्था में देखकर नजीम और आकाश उसे डीडीयू अस्पताल लेकर गए जहां दो दिन अस्पताल में रखने के बाद उसे घर भेज दिया गया है। पीड़िता का कहना है कि सूरज के भाई ने उसके साथ बदसलूकी की थी, जिसका उसने विरोध किया था। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।