कुशीनगर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को “साइबर जागरुकता दिवस” के अन्तर्गत साईबर अपराध के संबंध में आमजन मानस को जागरुक किये जाने के क्रम पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल द्वारा जनपद कुशीनगर के पुलिस लाइन्स सभागार में बुधवार को साइबर अपराध जैसे इन्टरनेट बैकिंग, एटीएम कार्ड/डेविड कार्ड/क्रेडिट कार्ड, ओलेक्स फ्राड, वालेट/ यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी में सावधानिया, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्एप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के संबंध में सावधानियां, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हास्टएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप आदि के संबंध में साइबर जागरुकता कार्यशाला का उद्दघाटन किया गया। कार्यशाला में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ए0पी0 सिंह सहित समस्त शाखा प्रभारी, पीआरओ, साइबर सेल के अधिकारी /कर्मचारीगणों तथा पुलिस लाइन्स से प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य पुलिसकर्मीयों ने प्रतिभाग किया!
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने किया गया “साइबर जागरुकता दिवस” का शुभारम्भ
News Publisher