जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी जसवंत सिंह ने किया सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल धोबड़ा का औचक निरीक्षण

News Publisher  

पठानकोट, पंजाब, इंद्रजीत : अक्तूबर जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी जसवंत सिंह की तरफ से सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल धोबड़ा की अचानक चैकिंग की गई और चैकिंग दौरान प्रातः काल 9 बजे तक भी स्कूल से गैरहाजिर रहने वाले प्रिंसिपल समेत तीन अध्यापकों पर कार्यवाही करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया। इस संबंधी जानकारी देते जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी जसवंत सिंह ने बताया कि जिला आधिकारियों की तरफ से नेशनल अचीवमेंट सर्वे, स्कूलों में विकास कार्यों और चल रहे अलग .अलग प्रोजेक्टों का जायजा लेने के लिए लगातार स्कूलों के दौरे किये जा रहे हैं। इसी श्रृंखला के अंतर्गत आज उन की तरफ से सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल धोबड़ा का दौरा किया गया वह प्रातःकाल 8.40 पर स्कूल पहुंच गए थे। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती मंजू बालाए रमन‌ कुमार विज्ञान मास्टर, सतपाल तबला वादक और मुकेश कुमार म्युजिक मास्टर प्रातःकाल नौ बजे तक भी स्कूल नहीं पहुंचे थे। जिस करके इन अध्यापकों को बिना किसी तरह की छुट्टी मंजूर करवाए स्कूल से गैरहाजिर पाए जाए पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।
प्रिंसिपल मंजू बाला को पहले भी लेट पाए जाने पर दी जा चुकी है चेतावनी।जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी जसवंत सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले भी विभाग की टीम की तरफ से उनके नेतृत्व में स्कूल का दौरा किया गया था परन्तु प्रिंसिपल मंजू बाला उस दिन भी स्कूल में लेट पाए गए थे, उस समय उन को चेतावनी दे कर छोड़ दिया था, उन्होंने बताया कि आज प्रिंसिपल मंजू बाला का चण्डीगढ़ सैमीनार था और प्रिंसिपल मंजू बाला न ही स्कूल थे और न ही सैमीनार में उपस्थित थे। छुट्टी स्वीकृत करवाए बिना ड्यूटी से गैरहाजिर रहने के कारण प्रिंसिपल के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए मुख्य दफ्तर को भी लिख कर भेजा जायेगा। जिला शिक्षा अफसर जसवंत सिंह ने इस मौके पर अध्यापकों को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी अध्यापक अपनी ड्यूटी को ईमानदारी के साथ निभाएं, यदि कोई कर्मचारी अपनी ड्यूटी में लापरवाही करते पाया गया तो उस खिलाफ सख्त विभागीय कार्यवाही की जायेगी।