हेल्प विद हेल्प एनजीओ की तरफ से एक गरीब परिवार की बेटी की शादी में की गई मदद

News Publisher  

पठानकोट, पंजाब, इंद्रजीत : हेल्प विद हेल्प के प्रधान अंकुश शर्मा जी ने बताया कि हमारी एनजीओ काफी समय से लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होँने बताया कि ग्रुप के पास एक बेटी कि शादी का केस आया है। बेटी अंजली गांव नाजोचक्क (पठानकोट) की रहने वाली है। पिता सुभाष चन्द्र जी जो की लेबर का काम करते है और बीमार भी रहते है। इस परिवार ने हमारे ग्रुप से संपर्क किया और मदद मांगी। ग्रुप मेंबर्स ने घर के हालात देखने के बाद ग्रुप ने निर्णय किया की ग्रुप परिवार की मदद करेगा। ग्रुप बेटी की शादी में बारात का राशन देगा। ग्रुप के सभी मेबरो ने उस बेटी की शादी के लिए बड़ चर कर सहयोग दिया ओर ग्रुप के सभी मेबरो ने उन के घर बरात का जितना वी राशन बनता था उन के घर पहुंचा दिया हेल्प विद हेल्प के प्रधान अंकुश शर्मा जी का कहना है कि यह सब हमारे ग्रुप के मेंबरों के सहयोग से हुआ है। और वह पठानकोट के लोगों को यह मैसेज देना चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग हमारी एनजीओ के साथ जुड़े ताकि हम अपने मेंबरों के सहयोग से जयादा से जयादा जरूरत मन्द लोगो की मदद कर सके।