नागौर, राजस्थान, गोविंद नारायण : जिले के पादुकलां थाना अधिकारी अशोक बिशु ने अवैध खनन के विरुद्ध एक बार फिर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। अरनियाला, पालियास और धांधलास क्षेत्र में दो अलग.अलग कार्यवाही करते हुए अवैध खनन में लिप्त अवैध रूप से बजरी परिवहन करते दस डंपरों को जप्त किया है। वहीं एक सफेद कलर की बोलेरो कैंपर गाड़ी को भी 38 पुलिस एक्ट में जप्त किया है। साथ ही दस लोगों को गिरफ्तार भी किया है। अवैध खनन के खिलाफ पादुकलां पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाहियों से बजरी माफियाओं में जबरदस्त दहशत देखने को मिल रही है। मालूम हो कि विगत दिनों भी थानाधिकारी बिशु ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी परिवहन करते 20 से अधिक वाहनों को जप्त किया था। और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था। थानाधिकारी बिशु ने जानकारी देते हुए बताया कि आगे भी लगातार अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।
राजस्थान के नागौर जिले के पादु कला थाना अधिकारी की एक बार फिर बड़ी कार्यवाही
News Publisher