नागौर, राजस्थान, गोविंद नारायण : जिले के पादूकलां क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिखरनिया कलां में सोमवार को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्राम जल एवम स्वच्छता समिति बिखरनिया खुर्द के अध्यक्षा राजु देवी लामरोड की अध्यक्षता में एक दिवसीय जन सहयोग हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मेड़ता वृत के अधिशाषी अभियंता के निर्देशानुसार ब्लॉक को.ऑर्डिनेटर देवाराम कुलडिया ने क्षेत्र के ग्रामीणों एवं भामाशाह से जन सहयोग हेतु निवेदन किया। जिस से प्रेरित होकर ग्रामीणों ने 81हजार 250 रुपए का आर्थिक सहयोग दिया और शेष ग्रामीणों ने भी जन सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि भीयाराम लामरोड, वार्डपंच काना राम, सतुराम व पंचायत सहायक प्रकाश चंद मोर्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत एक दिवसीय जन सहयोग हेतु शिविर आयोजित
News Publisher