भव्य कलशयात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

News Publisher  

अलीगढ़, नगर संवाददाता : राम बाग कॉलौनी स्थित मोहन नगर संकल्प बिहार कॉलोनी मंदिर से आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाएं सिर पर कलश धारण कर राधे राधे बोलते हुए शामिल हुईं।
सरस कथा वाचक शास्त्री देवेंद्र चेतन के पावन सानिध्य में यज्ञ वेदी की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद कलश यात्रा मुख्य मार्गो से होकर गुजरी। जिसमें मोहन नगर, संकल्प पार्क, मन्दिर से प्रारम्भ होकर रामबाग कॉलोनी, मोहन नगर कॉलोनी, शंकल्प बिहार, कपिल विहार होती हुई मोहन नगर मंदिर पर संपंन हुई। अश्व नृत्य व सिर पर कलश धारण कर चल रही महिलाएं राधे-राधे रट्टो चलें आयेंगे, बिहारी पर नृत्य करती हुईं महिलायें कलश यात्रा में शामिल हुईं। धार्मिक गीतों से माहौल भक्तिमय बन गया।
कलश यात्रा में मुख्य रूप से उपस्थित कृष्णा शर्मा सत्येन्द्र शर्मा, अनीता शर्मा, सीमा देवी, साधना शर्मा, पंकज शर्मा, मालती देवी, रेखा वाष्णेय, गुड्डी, मंजू, आरके कटियार, मुकुल हिन्दू, प्रकाश वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।