पति, पत्नी व सीए के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

News Publisher  

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर महंत निवासी श्यामसुंदर गिरी ने न्यायिक मजिस्ट्रेट कसया के यहाँ वाद दाखिल कर आरोप लगाया था कि जमशेदपुर निवासी एक ब्यक्ति ने धोखे से उसके प्रमाण पत्र लेकर एक फर्जी फर्म का रजिस्ट्रेशन करा लिया है। जबकि श्यामसुंदर को इस बावत कोई जानकारी ही नहीं था। न्यायालय के आदेश पर पटहेरवा पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। उक्त गांव निवासी श्यामसुंदर गिरी ने एक न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहाँ प्रकीर्ण वाद दाखिल कर कहा था कि वह लीव फास्ट बैटरीज प्राइवेट लिमिटेड बहराईच में सेल्स मार्केटिंग का काम करते है। एक बर्ष पूर्ब उनके मोबाइल पर आधार से पैन लिंक करने का मैसेज आया तो वह अपने बड़े भाई बिंदेश्वरी गिरी से इस बात को बताए तो वह अपने मित्र अंकित पाठक निवासी टीचर्स कालोनी डिगना रोड मानसो जमशेदपुर से सम्पर्क करने के लिए कहे।विश्वास में आकर जब मैंने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने अपने व्हाट्सएप पर मेरा आधार और पैन मांगा उनके व्हाट्सएप पर आधार पैन भेज दिया। अपने गांव आ गया। इसी बीच उसके मोबाइल पर एक ओटीपी आया।इसके बारे में जानकारी लेने पर अंकित पाठक के द्वारा बताया गया कि आधार पैन लिंक कराने के लिये आया होगा। पुनः दुबारा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि आयकर विभाग से लिंक आया है। ओटीपी बताइये तो उसने बता दिया। बीते जनवरी में जब उसके पास जीएसटी कार्यालय से एक पत्र आया तो वह आवाक रह गया। जांच पड़ताल करने पर पता चला कि उसके के नाम से अंबे इंटर प्राइजेज नामक से एक फर्म का रजिस्ट्रेशन कराया गया हैं।जिस पर व्यवसायी गतिविधियां की जा रही हैं। इस कार्य मे अंकित पाठक तथा उनके सहयोगी सीए श्याम सुंदर तिवारी निवासी डिगना जमशेदपुर ने मिलकर उसके कागजात के सहारे अवैध तरीके से फर्म का रजिस्ट्रेशन करा कर ब्यवसाय किया गया है व जीएसटी की चोरी की गई। इस कृत्य में अंकित पाठक की पत्नी की भी शामिल है। न्यायालय ने शिकायत की गम्भीरता देखते हुये प्रथम दृश्या पटहेरवा पुलिस को मुकदमा दर्ज कर पूरे प्रकरण की जांच करने की आदेश दी थी। पुलिस ने अंकित पाठक, सीए श्यामसुंदर तिवारी तथा अंकित की पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया है।