मंडी डबवाली, हरियाणा, अमित मेहता : राष्टीय बागवानी मिशन वर्कर यूनियन के 10 सितम्बर से धरना पर बैठे हैं इंडो इजरायल बागवानी गांव मांगेआना में है इसमें 40 मजदूर जो पिछले 10 साल से डी.सी.रेट न्यूयतम मजदुरी द्ध पर काम कर रहे पहले ये काम किसी कंपनी को दिया जाता पर अब सरकार ने निजीकरण के हाथों है अब ठेका प्रथा कर दी बड़े अधिकारी ने ये कह कर निकाल दिया सरकार ने ठेका प्रथा लागू कर दी ये मजदूरअब इन 10 सितम्बर से इनका धरना पर बैठे है ठेका प्रथा होने के इन् मजदूरों को निकाल दिया अधिकारियों ने बताया सरकार के दुवारा अब ठेका प्रथा कर दिया है पर इन मजदुर जो पिछले 10 साल से काम पर लगे है जब बड़े अधिकारियों से बचचित के ट्विटर के से मैसेज आया और मिलने के लिए बागवानी के महानिर्देशक अर्जुन सिंह सैनी से पंचकूला पहुँचे सरकार का लैटर आया हमारे हाथ में कुछ नही जो सरकार नियम लागू करगे उसके तहत कार्य होगा आज राष्टीय बागवानी वर्कर के साथ भारतीय किसान यूनियन चढुनी के साथ मिलकर डबवाली एस.डी.एम कार्यालय पहुँच एस.डी.एम को सरकार के खिलाफ निजीकरण करने के खिलाफ विज्ञापन सौंपा सरकार पहले कृषि कानून फिर अब ये बागवानी को पूजीपति को दिया। मजदूर का भाविष्य अँधेरे में हो गया इस मौके पर ब्लॉक प्रधान हरचरण खुइयाँ, मलकाना हल्का, प्रधान मुखपाल सिंह, बलजीत सिंह, जीवन हबूआना, एस.डी.एम कार्यालय पहुँचे।
राष्ट्रीय बागवानी मिशन वर्कर यूनियन के मजदूर पिछले बीस दिन से दे रहे है धरना सरकार ठेका प्रथा लागू होने पर 40 मजदूर को बागवानी से हटाया गया
News Publisher