सीआईए कालांवाली की टीम द्वारा 22 नशीली शिशियो सहित एक नशा तस्कर काबू

News Publisher  

मंडी डबवाली, हरियाणा, अमित मेहता : 30सितम्बर को सीआईए कालांवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत लगातार कारवाई करते हुए सीआईए कालांवाली की टीम ने गस्त के दौरान देसू रोड से कालांवाली में 22 नशीली शिशिया बरामद करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए नशा तस्कर की पहचान सौरभ कुमार पुत्र कृष्ण कुमार वासी नोरंग के रूप में हुई है।
इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इन्स्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि एसआई दलीप सिंह ने देसु रोड कालावाली पर सौरभ कुमार पुत्र कृष्ण कुमार वासी नोरंग को क़ाबू करके राजपत्रित अधिकारी की मोजूदगी में उसके थैला की तलाशी ली तो उसके पास से कुल 22 नशीली शिशिया ओमेरेक्स कोडीन मिली। कालांवाली प्रभारी राजपाल ने बताया पंजाब और हरियाणा में नशा तस्करो का जाल बिछा रखा जल्दी ही इन नशा तस्करो को पकड़ा जायेगा ये जो नशा हमारे नोजवानो पीढ़ी को खत्म कर रहे हैं लोगों से अपील करते हुए कहा आप पुलिस का सहयोग करे अपने आस पास कोई आदमी गलत कार्य कर पुलिस को सूचित करें हमारी पुलिस टीम आपके सहयोग के हर समय तैयार है लोगो से अपील करते हुए आपके सहयोग से समाज को नशा मुक्त किया जा सकता और आने वाली इस नोजवान पीढ़ी को नशा मुक्त किया जा सकता सौरव कुमार से साथ मिले और अन्य आरोपी से सप्लायर का पता करके आरोपी व सप्लायर के खिलाफ मुकदमा नंबर-दिनांक 30.09.2021 धारा 22सी/61/85एनडीपीएस एक्ट थाना कालावाली में दर्ज करके सप्लायर की तलाश शुरू कर दी गई है।