नागौर, राजस्थान, गोविंद नारायण सैनी : राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन गांवों के संग अभियान का आगाज 02 अक्टूबर को किया जाएगा। इसको लेकर नागौर जिले भर में जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार समस्त ग्राम पंचायत स्तर पर प्री कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को मेड़ता रोड़ ग्राम पंचायत भवन में उपखंड विकास अधिकारी मूलाराम जांगू और तहसीलदार भागीरथ चौधरी की अध्यक्षता में प्री कैंप शिविर को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान मेड़ता रोड़ ग्राम विकास अधिकारी सुशील विश्नोई, पटवारी पतराम बिश्नोई सहित बड़ी संख्या में वार्डपंच और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी सरपंच प्रेमा देवी इतने आवश्यक शिविर कार्यक्रम में नहीं पहुंची। उपखंड विकास अधिकारी जांगू ने ग्राम विकास अधिकारी सुशील विश्नोई, पटवारी पतराम बिश्नोई सहित मौजूदा सभी सरकारी कार्मिकों को निर्देश दिए कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सभी सरकारी योजनाओं का गांव में अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को लाभ मिले। तहसीलदार भागीरथ चौधरी ने ध्यानाकर्षण करवाते हुए कहा कि इस कैम्प में विशेष रूप से राजस्व संबंधी मामले जैसे संपति बंटवारा, नामांतरण, ग्राम पंचायत आवासीय पट्टा जारी करने, पट्टा सीमांकन एवं बंटवारे के मामले का त्वरित गति से निस्तारण करने, राजस्व एवं अन्य समस्याओं का ग्राम पंचायत स्तर पर संभवतया कामों को शत प्रतिशत प्रभावी रूप से निस्तारित करने के निर्देश दिए। साथ ही सरकारी और ओरण-गोचर भूमि को चिन्हित कर पूरी जानकारी देने उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उपखंड विकास अधिकारी जांगू ने पेंशन, खाद्य सुरक्षा योजना, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित पंचायत राज की योजनाओं से जुड़े मामलों की जानकारी दी। बताया कि ग्रामीणों द्वारा की जाने वाली बिजली व पेयजल संबंधी समस्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए। बीडीओ जांगू ने ग्राम विकास अधिकारी सुशील विश्नोई, पटवारी पतराम बिश्नोई और मौजूदा लोगों को निर्देश दिए कि प्रशासन गांवों के संग अभियान में होने वाले कार्यों के बारे में ग्रामीणों को पूर्ण जानकारी दी जाए और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उपखंड विकास अधिकारी जांगू और तहसीलदार चौधरी ने विशेष रूप से कहा कि किसी भी कार्य में लापरवाही बरतने वालों को हरगिज नहीं बक्शा जायेगा। वहीं ग्राम पंचायत भवन में मीटिंग आयोजित होने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग पंचायत भवन पहुंचे और अधिकारीयों से ग्राम पंचायत के कार्यों को लेकर शिकायते करते हुए सरपंच प्रेमा देवी को हर कार्य दिवस के दौरान ग्राम पंचायत भवन में बैठाने की मांग जताई और कहा कि सरपंच प्रेमा देवी पंचायत भवन में नियमित नहीं पहुंचती है और ना ही फोन पर बात करती है। तथा अधिकतर मीटिंगों और बैठकों में सरपंच प्रेमा देवी की जगह सरपंच प्रतिनिधि मेघराज झोटवाल जाकर बैठ जाता हैं और चुनाव आयोग व ग्राम पंचायत सहित सभी जगह दिए हुए मोबाइल नंबर का प्रयोग भी मेघराज स्वयं करता है। अधिकारियों ने फरियादियों को आश्वासन दिया कि 28 सितंबर को आयोजित होने वाले जनसुनवाई और रात्रि चौपाल कार्यक्रम में सभी समस्याओं का हर संभव निदान किया जाएगा। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी सुशील विश्नोई, पटवारी पतराम बिश्नोई, समाजसेवी रामनिवास लटियाल, उपसरपंच मनीष शर्मा, रामकुंवार जाट, रितुराज, मनीष सेवक, गंगाराम जाजड़ा, गंगाराम खुड़खुडीया, हरी, जसाराम लटियाल, रघु, औमप्रकाश डांगा, गजेन्द्र सिंह बस्सी, संतोष सोनी और कई वार्डपंचों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित कई लोग मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और तहसीलदार की अध्यक्षता में प्री केम्प को लेकर बैठक आयोजित
News Publisher