नागपुर, महाराष्ट्र, सुमित कुमार : नागपुर वठोडा रॉयल होम परिवार ने गणपति बप्पा का विसर्जन बड़े धाम से किया। 10 दिनों के बाद गणपति बप्पा का विसर्जन किया गया। विसर्जन के समय महिला कार्यक्रम बड़ा ही अच्छा रहा प्रकृति रहा कार्यक्रम को अच्छी भूमिका मैडम, ज्योति चछलानी, एकता दोबा, शिल्पा गडेकर, कविता भंबू, मंजू सिंगल, ज्योति शर्मा, शिवांगी शर्मा, मोनिका हमरे, हर्ष पटेल, अनन्या, सिद्धि, जाह्नवी, नेहा चौधरी, विधि हिमानी आदि इन सभी ने अच्छी भूमिका निभाई और अगले साल भी सब मिल झूल का बप्पा मोरया को मनये।
रॉयल होम परिवार ने किया गणपति विसर्जन बड़े धूम धाम से
News Publisher