जय मां बनभौरी सेवा मंडल द्वारा करवाया गया विशाल जागरण

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन : स्थानीय जय मां बनभौरी सेवा मंडल द्वारा सातवें विशाल जागरण एंव भंडारे का आयोजन लम्मियां बाले बाग में बडी ही धूम धाम एंव श्रद्धा पूर्वक करवाया गया। जागरण में मां की पवित्र ज्योति बनभौरी धाम से मंडल के सदस्यों द्वारा लाई गई। जागरण की शुरुआत मंडल के सभी सदस्यों द्वारा सामूहिक ज्योति पूजन करवा कर की गई।मां के भजनों का गुणगान विश्वामित्र एंड पार्टी संगरूर एंव रामधन गोस्वामी एंड पार्टी जींद वालों ने कर सभी मां के भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया मां के चांदी के भवन की शोभा देखने योग्य थी। जागरण में गणमान्य व्यक्तियों के इलावा राएकोट, वधनी, झोरडां, रामा, मुल्लांपुर, हम्बडां इत्यादि से भी भक्तों ने हाजरी लगवाई । प. सस्था के चेयरमैन जीया लाल गर्ग, प्रधान जोगिन्द्र पाल विंदल, सचिव गगन जैन, कोषाध्यक्ष पवन गोयल सहित सभी मैंवरों ने हाजरी लगवाई।