असम, गुवाहाटी, रोहित जैन : जेसीआई गुवाहाटी हुनर ने जेसीआई सप्ताह के दूसरे दिन जाने माने बिजनेस मैन और समाज सेवी हरियाणा चैरिटेबल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र जी गोयल को अपने साथ जोड़ा। इस अवसर पर अध्यक्ष अमित पाटनी में खुशी जताते हुए कहा सुरेंद्र भैया के मार्गदर्शन मै हुनर और भी समाजिक कार्य मै नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। जेसीआई गुवाहाटी हुनर ने जेसीआई सप्ताह के प्रथम दिन की शुरुआत हरियाणा भवन में अमृत भोग भंडारा और हैप्पीनेस फाउंडेशन के साथ मिलकर वैक्सिनेशन कैंप के द्वारा की जहा एक दिन मैं 100 से जायदा लोगो को कोवीड का टिका लगाया गया। प्रॉजेक्ट कॉर्डिनेटर रोहित जैन ने बताया की मालीगांव रेलवे कॉलोनी मैं 200 लोगों को राशन, सैनिटाइजर वितरित किया गया।
बिजनेस मैन और सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र गोयल ने ली जेसीआई गुवाहाटी हुनर की सदस्यता
News Publisher