ग्राम प्रधान के काम से युवा मे खुशी कि लहर

News Publisher  

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, दिब्यान्शु सिंह : ग्राम सभा खड़ेसर मे खेल के मैदान का सुन्दरीकरण कार्य प्रगति पर है। जिसका निरीक्षण ग्राम बिकास अधिकारी, सचिव, अभियंता इत्यादि लोग मौके पर उपस्थित हुए। तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मणि कुमार यादव(मनोज यादव) कि प्रशंसा कि क्योंकि जो भी कार्य हो रहा है। बहुत बेहतर हो रहा है जिसमें गांव के युवा एवं पड़ोस के लड़को मे उत्साह हैं। बिगत वर्षों से इस खेल के मैदान का इतना प्रभाव रहा है। कि गांव का युवा वर्ग और पड़ोस के युवा वर्ग अपनी मेहनत और लग्न से दौड़कर देश के थल सेना मे अर्धसैनिक बलों मे लगभग 100 से अधिक लोगों ने अपना योगदान दे रहे हैं। और युवाओं का सपना था कि इस प्रागंण का सुन्दरीकरण, घेराबंदी और पानी की समुचित व्यवस्था हो। जो कि यह सब सम्भव युवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मणि यादव जी के कर्मठता एवं युवाओं के सहयोग से पुरा हो रहा है। आने वाले समय में राज्य स्तरीय फुटबॉल मैच का आयोजन हो सके। गांव के युवा और पड़ोस के युवाओं का भरपूर सहयोग हैं जिससे बिकास यादव, रजित यादव, बलिन्द्र यादव, अशोक चौहान, बिकास प्रजापति, मुकेश यादव, अमित यादव, इत्यादि।