अहमदाबाद, गुजरात, त्रिलोक सिंह राजपुरोहित : पिछले कई वर्षों से सतत दिन रात कार्यरत गुजरात फाउंडेशन के अध्यक्ष, गुजरात राजस्थान मैत्री संघ के प्रमुख, आहार गुजरात के चेयरमैन, एएमटीएस के डायरेक्टर, रेलवे बोर्ड के मेंबर, विप्र फाउंडेशन अहमदाबाद और गांधीनगर के प्रभारी समाजसेवी श्री नरेंद्र सिंह पुरोहित को भाजपा गुजरात के वरिष्ठ अग्रणीयो ने अहमदाबाद शहर के भाषा भाषी सेल का दायित्व तीसरी बार सौंपा है।
कल भाजपा कार्यालय में सैकड़ों लोगों की महती की उपस्थिति में पद ग्रहण का भव्य आयोजन हुआ जिसमें अहमदाबाद शहर के भाजपा अध्यक्ष श्री अमित भाई शाह, एएमसी प्रभारी श्री धर्मेन्द्र भाई शाह, भाजपा के अहमदाबाद शहर उपाध्यक्ष श्री कौशिक जैन, श्री अजय सिंह भदोरिया, श्री पराग भाई नायक, स्कूल बोर्ड के चेयरमैन श्री धीरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा अन्य भाषा भाषी सेल के प्रदेश कन्वीनर श्री रोहित भाई शर्मा, श्री अतुल भाई मिश्रा, महानगर के सभी हिंदी भाषी पार्षद, बोर्ड निगम के डायरेक्टर, पुराने पदाधिकारी, महानगर के विभिन्न मोर्चा व जनरल बोडी के बड़ी संख्या में उपस्थित पदाधिकारी और भाजपा के कार्यकर्ताओं की महती उपस्थिति में श्री नरेंद्र सिंह पुरोहित भाजपा अन्य भाषा भाषी सेल महानगर संयोजक,श्री भवानी सिंह शेखावत सहसंयोजक, श्री रामाधार जी यादव सदस्य, श्री सुनील भाई राय सदस्य, डॉक्टर विकास जी शुक्ला सदस्य, श्री विपुल भाई पायघोड़े सदस्य, श्री आशीष भाई त्रिपाठी सदस्य, श्री भीमाराम चौधरी सदस्य, श्री भोला भाई तिवारी सदस्य ने पदग्रहण किया।
विभिन्न राज्यों विभिन्न समाजों की भारी संख्या मे उपस्थिति में पद ग्रहण समारोह हुआ वर्षाद की परिस्थिति में भी शहर भर से बड़े समूह में जन समुदाय स्वागत के लिए उमड़ पड़ा सभी ने साफा, खेस, पुष्पगुच्छ मालाओं द्वारा भारी मात्रा में स्वागत किया।
समारोह में शहर अध्यक्ष श्री अमित शाह ने अपने उद्बोधन में कहा कहां की अन्य प्रांतों का मतदान निर्णायक भूमिका निभाता है और सभी परप्रांतीय भाजपा को वोट देते हैं और सवाया गुजराती के रूप में गुजरात के विकास में अपना योगदान देते हैं। वहीं एएमसी के प्रभारी श्री धर्मेंद्र भाई शाह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आने वाले समय में सभी राज्यों के निवासियों की अलग.अलग सूची तैयार कर के वोर्ड स्तर पर उनका संपर्क अभियान किया जाए, वही प्रदेश कनविनर श्री रोहित भाई शर्मा ने आगामी श्री नरेंद्र भाई मोदी प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर भारत के विभिन्न राज्यों के लोग विभिन्न मंदिरों में आरती पूजा करके नरेंद्र भाई मोदी के सुखमय जीवन की प्रार्थना करने की आह्वान किया।
संयोजक श्री नरेंद्र सिंह पुरोहित ने अपने उद्बोधन मे भाजपा के वरिष्ठो को विश्वास दिलाया कि पार्टी का जनाधार बढाने के दिए हम सतत दिन रात को देखे बिना पार्टी के कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाएंगे और प्रत्येक वार्ड में बूथ तक कार्य विस्तार करेंगे और नई टीम की रचना पार्टी के साथ रहकर करेंगे अन्य भाषा भाषी सेल अन्य प्रांत के लोगों का महत्व बढे, लोगों के प्रश्नों के समाधान हेतु, सरकारी योजनाओं के लाभ हेतु, हमेशा कार्यरत हैं।
नरेंद्र सिंह पुरोहित ने टीम के साथ भाजपा कर्णावति महानगर संयोजक का पद ग्रहण किया
News Publisher