कर्नाटक, तारक नाथ भट्टाचार्जी : कर्नाटक की राजधानी बंगलौर मे कम जयादा 13 लाख बंगाली रहते है। पिछले साल 2020 मे करोना मे बढोती की वजह से यहाँ की सरकार ने इस पूजा को खुले आम करने की मनाही की थी। इस संधर्व् मे यहाँ के विख्यात पूजा कमेटी ‘वाईट फील्ड दुर्गा पूजा’ के जॉइंट् सेक्रेटरी श्री सौरव मोइत्र का कहना है कि पिछले साल कोविड प्रोटोकॉल को मानते हुए हमने सिर्फ घट पूजा ही की थी। यहाँ के अधिकांश पूजा कमेटी कोविड प्रोटोकॉल को मानते हुए इस बात की मंजूरी थी। वाईट फील्ड की दुर्गा पूजा सबसे पुरानी मानी जाती हैं। पिछले साल 50,000 से ज्यदा भक्त ऑन लाइन के मध्यम से इस पूजा की आनंद ले सके। श्री मान सौरव जी का कहना है कि बंगलौर की सभी पूजा कमेटी गणेश पूजा के बाद ही कुछ सिद्धांत ले पायंगे। सरकार के निर्णय पर ही सब कुछ निर्वर् है। बंगलौर के ‘बांगिओ समाज’ और ‘वाईट फील्ड’ के पूजा कमेटी इन दोनों ने यहाँ के सरकार से इस पूजा के लिए अनुमति मांगी है। आशा करते है सब कुछ सही रहेगी पर कोविड प्रोटोकॉल की प्रधंयता सर्वोउपरि रहेगी।