समस्तीपुर, बिहार, संतोष कुमार : समस्तीपुर ज़िले के दलसिंहसराय थानाक्षेत्र के मथुरापुर गांव वार्ड 3 में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक देशी पिस्तौल व दो जिंदा गोली के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष पुनि कुमार ब्रजेश के नेतृत्व में निकली थाने की गश्ती पुलिस को युवक को गिरफ्तार करने सफलता मिली. मामले में थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी कांड संख्या 251/21दर्ज की है और आगे की कार्रवाई में जुटी है. पुलिस प्राथमिकी के अनुसार गिरफ्तार किया गया युवक मथुरापुर गांव वार्ड 3 के सुधीर चौधरी का पुत्र राकेश कुमार चौधरी है जिसके घर तलाशी के दौरान उसके बिछावन के नीचे से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल व दो जिंदा गोली बरामद की है. प्राथमिकी में कहा गया है कि पुलिस को देख वह युवक भागने लगा जिसे खदेड़ कर पुलिस बलों के सहयोग से पकड़ा गया. इसके बाद पुलिस ने युवक के साथ उसके घर की तलाशी ली तो उसके बिछावन के नीचे से पुलिस एक देशी पिस्टल व दो जिंदा गोली बरामद की. थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने कहा कि देशी पिस्टल व दो गोली के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया है और मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है.