सरकारी स्कूलों के लैक्चरारों की तीन दिवसीय पैस ट्रेडिंग हुई सम्पन्न

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन : पिछले तीन दिनों से सरकारी माडल स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पी.ऐ.यू.लुधियाना में चल रही सरकारी स्कूलों के लैक्चरारों की पैस ट्रेडिंग शनिवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई उक्त जानकारी (माणूके के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल के) लैक्चरार बलजीत सिंह ने देते हुए बताया कि यह ट्रेडिंग 26 अगस्त को उक्त स्कूल में रखी गई थी जोकि सफलता पूर्वक तीन दिन तक चलते हुए शनिवार को जिला इंचार्ज पॉलीटिकल साईंस बलजीत सिंह गालिब कलां की अगुवाई में समाप्त हुई।पैस ट्रेडिंग में बलजीत सिंह माणूके जिला रिसोर्ज पर्सन ने अपने लेक्चर ‘इनोवेटिव मैथडज फॉर टीचिंग ऑफ पॉलीटिकल साईंस’ में अलग-अलग तरीके बताते हुए अपने निजी बह तुजर्वे भी सांझे किए जिस के चलते उन्होंने अनगौले विद्यार्थीयों को जिंदगी जीने योग्य बनाया।श्रीमती परमजीत कौर जिला रिसोर्ज पर्सन ने ‘अधियापन में टेक्नोलोजी की बरतों’ के विषय पर लेक्चर देते हुए गुगल ऐप्स को कैसे चलाएं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डी.आर.पी सुनीता शर्मा ने पैस से संबंधित ट्रेडिंग दी। इसके उपरांत जिला इंचार्ज बलजीत सिंह गालिब कलां ने व्याख्या करते हुए मौजूदा लैक्चरारों से पैस से संबंधित विषय पर प्रश्न पत्र भी बनवाए। आखिर में सभी से फीडबैक एंव सुझाव लेकर समस्याएं भी सुनी गई।अंत में डी.आर.पी श्रीमती जसविन्द्र कौर ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डी.आर.पी राजीव दुआ डी.आर.पी सतनाम सिंह एंव डी.आर.पी कर्मजीत सिंह रकवा आदि स्कूल की तरफ से हाजिर थे।