कुशीनगर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में उद्यान विभाग को अब उधार के पोर्टल पर योजनाएं संचालित नहीं करनी पड़ेंगी। क्योंकि विभाग ने अब अपना वेबसाइट तैयार करा लिया है। अब तक उद्यान विभाग कृषि विभाग की वेबसाइट का सहारा लेता था।
उद्यानीकरण को भी कृषि का ही हिस्सा माना जाता है, लेकिन दोनों विभागों की योजनाएं अलग-अलग हैं। विभाग की बागडोर भी अलग अधिकारी संभालते हैं। सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प पर कार्य कर रही हैं। इसलिए सरकार उद्यानीकरण पर अधिक पर बल दे रही है। इसके लिए उद्यान विभाग की तरफ से कई तरह की योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिसमें अनुदान की भी व्यवस्था है। योजनाओं में होने वाली गड़बड़ी से बचाने के लिए शासन ने आवेदन से लेकर बैंक खाते तक धनराशि पहुंचाने की सारी व्यवस्था ऑनलाइन कर दी है। उद्यान विभाग की योजनाएं अब तक कृषि विभाग की वेबसाइट से संचालित होती थी। लेकिन अब विभाग ने खुद का वेबसाइट तैयार कर लिया है।
जिला उद्यान अधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि जिले में उद्यान विभाग की तरफ से एम वेबसाइट जारी की गई है। किसान अब सीधे विभाग की तरफ से जारी इस वेबसाइट पर विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। यदि पंजीकरण कराने में किसी भी किसान को परेशानी हो तो विभाग के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
उद्यान विभाग की तरफ से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना, सोशल आयुष प्लेन, राष्ट्रीय आयुष मिशन समेत अन्य योजनाएं संचालित होती हैं। उद्यान विभाग की योजनाओं के लाभ के लिए पंजीकरण कराने के लिए किसान की पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक और आधार कार्ड की छायाप्रति, खेत की खतौनी और किसान का मोबाइल नंबर आदि की प्रपत्रों की जरूरत होगी।