नई दिल्ली, नगर संवाददाता : छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में दायर आरोपपत्र पर जल्द सुनवाई की बचाव पक्ष की मांग को अदालत ने मान लिया है। अदालत ने इस मामले में अब नौ अक्तूबर की बजाय, चार सितंबर को सुनवाई करने का आदेश दिया है। इस दिन आरोप पत्र से संबंधित दस्तावेजों की छंटनी होगी।
रोहिणी स्थित मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सतवीर सिंह लांबा की अदालत में बचाव पक्ष के अधिवक्ता प्रदीप राणा व अन्य की तरफ से याचिका लगाकर आग्रह किया गया था कि मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख नौ अक्तूबर दी गई है, जो लंबा समय है। इस मामले को जल्द सुना जाए। इसके लिए अदालत अगले महीने ही सुनवाई की तारीख तय करे। अदालत ने याचिका को स्वीकार करते हुए सुनवाई की तारीख चार सितंबर तय की है।
ज्ञात रहे कि छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय पहलवान सागर धनखड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मामले में दिल्ली पुलिस ने दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार समेत अन्य लोगों को आरोपी बनाया है। इनके खिलाफ अदालत में आरोपपत्र दायर किया गया है। अदालत ने आरोपपत्र पर संज्ञान ले लिया है। अब इस पर आगे की कार्यवाही के लिए तारीख तय की गई है।