हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मना 75वां स्वतंत्रता दिवस

News Publisher  

समस्तीपुर, बिहार, संतोष कुमार : दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र में 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया. मुख्य समारोह शहर के छत्रधारी इंटर विद्यालय मैदान में आयोजित हुआ, जहां अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञानेन्द्र कुमार ने ध्वजारोहण किया. इससे पूर्व एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय के साथ एसडीओ ने एनसीसी कैडेट्स व पुलिस बलों के परेड का निरीक्षण किया. वहीं कैडेट्स व पुलिस बलों ने तिरंगे को सलामी दी. अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में एसीजेएम प्रथम आनंद अभिषेक, अनुमंडल अधिवक्ता संघ भवन पर महासचिव प्रभात कुमार चौधरी, नगर परिषद कार्यालय दलसिंहसराय में मुख्य पार्षद राजेश पासवान, प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड परामर्शी समिति अध्यक्ष कन्हैयालाल चौधरी, अनुमंडल कार्यालय पर एसडीओ ज्ञानेन्द्र कुमार, एसडीपीओ कार्यालय पर एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय, डीसीएलआर कार्यालय पर डीसीएलआर आदित्य कुमार पीयूष, अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय पर सर्किल इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह, दलसिंहसराय थाना परिसर में एसएचओ कुमार ब्रजेश, अनुमंडल उपकारा में उपकारा उपाधीक्षक स्नेहलता, कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय दलसिंहसराय में एचएम रामानुराग झा समेत विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों, शैक्षणिक संस्थाओं व अन्य कार्यालयों पर संबंधित प्रधानों ने झंडोत्तोलन किया. इधर गौतम बुद्ध आईटीआई एवं दलसिंहसराय आईटीआई के निदेशक इंजीनियर अमित अभिषेक के द्वारा संस्था परिसर में झंडोतोलन किया गया. दलसिंहसराय के सेंट स्टीफंस स्कूल परिसर में राम बहादुर सिंह द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. आर. बी. कालेज, दलसिंहसराय में प्रधानाचार्य डॉ. दिलीप कुमार ने झण्डोत्तोलन किया. इस अवसर पर उपस्थित महाविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक, प्राध्यापक, स्वयं सेवक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं अन्य छात्र-छात्राओं ने झण्डे को सलामी दी।