सावन के अंतिम सोमवार को श्री जोगेश्वर महादेव मंदिर हुणगांव में उमड़ी भीड़

News Publisher  

जोधपुर, राजस्थान, हनुमान माली : सावन मास के अंतिम सोमवार के दिन जोगेश्वर महादेव हुणगांव मंदिर में लगे जयकारे मंदिर में भक्तों की भीड़ दिन भर उमड़ी रही। दर्शन के लिए लाइन लगी रही। जोगेश्वर महादेव की पूजा अर्चना के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे। सावन महीने मैं सोमवार के दिन को लेकर हिंदू धर्म मैं मान्यता है। कि इस दिन पूजा पाठ एवं वृत करते हैं। की सावन के आखिरी सोमवार के दिन रुद्राभिषेक करने से सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है।